...

8 views

दोस्ती के अहसास
आपसे स्नेह को हम शब्दों में कैसे बताएँ,,?
आप तो हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा है,
हम आपको कैसे भुलाएँ,,?

रूठे रहते तो हम मना लेते आपको,
इतना विश्वास तो हमारी दोस्ती मेें है,,
पर, आप तो हमसे दूर जाना चाहती थी न,,,
लो,,! अपनी दोस्ती से आज आपको आजाद करते हैं।

हमारे शब्दों का कोई भी मतलब निकाल लीजिए,
ये आप पर निर्भर करता है
पर मेरी भावनाएं पवित्र है,
ये मेरा ईश्वर जानते हैं।

अधूरे रह गए दोस्ती हमारी, अधूरे रह गए दोस्ती के अहसास
कितना भी दूर हो जाएं हम, रहेंगे दिलों के पास
ईश्वर आपको सदा खुश रखे, करें आप सब के दिलों में राज
यही हमारी शुभकामनाएं आपके लिए आज।
© 💥@nn@pu₹n@💥