चित्रकार
#आकाशकेनक्श
अचानक साफ आसमान
बादलों से घिर गया
कुछ कही
कुछ अनकही
कहानी कह गया
अचानक साफ आसमान
बादलों से घिर गया
ना जाने ये कौन
चित्रकार था
आकाश के नक्शे
मैं रंग भर गया
चांद सूरज और कही
तारों की बारात थी
लुक्का चुप्पी खेलती
बादलों की बिसात थी
परियों सी कहानी सा
कहीं राजा और रानी सा
कहीं उमड़े...
अचानक साफ आसमान
बादलों से घिर गया
कुछ कही
कुछ अनकही
कहानी कह गया
अचानक साफ आसमान
बादलों से घिर गया
ना जाने ये कौन
चित्रकार था
आकाश के नक्शे
मैं रंग भर गया
चांद सूरज और कही
तारों की बारात थी
लुक्का चुप्पी खेलती
बादलों की बिसात थी
परियों सी कहानी सा
कहीं राजा और रानी सा
कहीं उमड़े...