...

3 views

मेरे प्यारे दोस्त।
मेरे प्यारे दोस्त तुम्हें नजर
ना लगे किसी की।
तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां
मिलें, जो तुम डिजर्व करते हो।
तुम्हें जीवन में जितनी भी
तकलीफें मिलीं हो वो तकलीफें
तुम्हें दुबारा न मिले।
और सदैव तुम्हारे जीवन में
खुशियां बनी रहें, यही दुआ
करूंगी अपने ईश्वर से।
तुम्हें हर रिश्ते दो गुना प्यार मिले
जिसके तुम हकदार हो।
तुम्हारे हर ख्वाब पूरा हो,
तुम्हें तुम्हारे सपनों की मंजिल मिलें।
जीवन के हर राह में तुम्हें खुशियां
और प्यार भरा संसार मिलें।
तुम खुब उन्नति करों।