अधूरी सी बात...
उसके चूड़ियों की खनक
उसके पायलों की छनक
उसकी निगाहों का निहारना
उसके अधरों की बेताबियाँ
उसकी वो अनकही सी बातें
उसके वो सिमटते से जज़्बात
उसका मुझे बाहों में भर लेना
उसका मेरे बालों में उँगलियाँ फिराना
रूठ जाने पर बार बार मनाना
मेरे गुस्से पर उसका आँसू बहाना
वो हर बार बस मेरी हामी का इंतज़ार
मेरे इनकार में छुपा हुआ...
उसके पायलों की छनक
उसकी निगाहों का निहारना
उसके अधरों की बेताबियाँ
उसकी वो अनकही सी बातें
उसके वो सिमटते से जज़्बात
उसका मुझे बाहों में भर लेना
उसका मेरे बालों में उँगलियाँ फिराना
रूठ जाने पर बार बार मनाना
मेरे गुस्से पर उसका आँसू बहाना
वो हर बार बस मेरी हामी का इंतज़ार
मेरे इनकार में छुपा हुआ...