...

23 views

शायद! फिर से प्यार होता जा रहा है।
ये फिर से मुझे क्या होता जा रहा है,
धीरे-धीरे किसी के पास होने का एहसास बढ़ता जा रहा है।
दिल मानता नहीं कि वो किसी से दूर होकर किसी ओर का होता जा रहा है।
जो है अभी पास वो और खास होता जा रहा है,
ना जाने मुझे ये फिर से क्या होता जा रहा है।
कोई अनजान!
मेरा ,सिर्फ मेरा होता जा रहा है।
शायद हां!
मुझे फिर से प्यार होता जा रहा है,
एक बार फिर कोई बहुत खास होता जा रहा है।
© Neha Bharti