...

11 views

Ek Shaksh Hai Mere Zindagi Me
एक शक्श है मेरे ज़िन्दगी में
हमेशा हमे पलकों पर बैठा के रखता है वो |

मेरे हर ख्वाब और सपनें को
पूरा करवाने का बीरा उठा रखा है वो |

एक शक्श है मेरे ज़िन्दगी में

थोड़ा बहुत अजीब है
लेकिन दिल के मेरे
बहुत करीब है वो |

एक शक्श है मेरे ज़िन्दगी में

मेरे हर सोच ख्याल
से अच्छी तरह से वाकिफ रहता है वो
शायद मेरे राज ए वफ़ा के सारे
गुप्त बातों को अच्छी तरह से
पहचानते है वो |

एक शक्श है मेरे ज़िन्दगी में

बहुत सारी खूबियाँ
और प्रेम की भंडार है वो|

एक शक्श है मेरे ज़िन्दगी में

हाथ उनके बहुत सख्त है
चहरे की रौनक उनके
जबरदस्त है ,
मेरे ज़िन्दगी के हर मंजर में
शामिल रहता है वो |

एक शक्श है मेरे ज़िन्दगी में

अब ये ना पूछो की कौन है वो
इस जहां में पिता के नाम से
जाने जाते है वो |

एक शक्श है मेरे ज़िन्दगी में ...