...

8 views

नज़रे जिन्हें ढूंढ रही थी वो हमें मिले नहीं। "The eyes we were searching for, I couldn't find,
नज़रे जिन्हें ढूंढ रही थी वो हमें
मिले नहीं,
मिले भी जब तो हमको वो मिले
वहां जहां था सिर्फ
कुत्तों का आना जाना ।

वाह वाह वाह वाह ,अरे कुत्ते

उनकी तारीफ़ में बोल रहे थे।

और जानते हो वो क्या कर रहे थे।

कुत्तों के खास अड्डे पर सेल्फी ले रहे थे।

अब सोचो कुत्ते वाह वाही...