...

4 views

मेरा भारत महान है


हमें भारत पर नाज़ है ,
जिसके सिर पर हिमालय सा ताज है ,
बहती है जहाँ माँ गंगा, यमुना...सरस्वती...
जिसकी धरती उगलती हो सोना, चाँदी
जहाँ जन्म लेते हैं फौलादी
सैनिक बनने की उम्मीद से
यही लड़ते-लड़ते शहीद हो गए

धरती माता की गोद में
जिस धरती ने दिए हो,
भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव
जैसे वीरों को
सलाम है मेरे प्यारे हिंदुस्तान को...

भारत माता की जय !!
© All Rights Reserved