...

7 views

आशाओं का दीप
#सपनोंकाकैलेंडर
आसमान में चमकते तारों
की तरह नए साल में
सपनों का कैलेंडर सजा रखा
है मन में नई नई आशाओं
का दीप जला रखा है
कुछ सपने टूटे
कुछ रह गए अधूरे
उनको पूरा करने का
संकल्प उठा रखा है
मन मेंनई नई आशाओं
का दीप जला रखा है
नई ऊर्जा नई उम्मीदें
एक नई शुरुआत का
मन में विश्वास जगा रखा है
पिछली गलतियां...