...

4 views

एहसास दिल के!!!
आज बहुत वक्त के बाद सुकून सा मिला
जो बिछड़ गया था वो फिर से मिला
हां जानती हूं सब वैसा नही है
पर फिर भी वो एक प्यारा सा एहसास मिला

हा एक पल को लगा हवा मे नशा सा आ गया है
उसके होने के एहसास से ही दिल हजारों बार धड़का है
उसकी आंखों की चमक से दिल बार बार पिघला है
और ना चाहते हुए भी दिल उसकी तरफ खींचा गया है

कहने को बहुत कुछ था
पर शब्द नही मिल रहे थे बयां करने के लिए
बस एक नज़र ही काफी थी
उस एहसास को जताने के लिए!!!

© Rinni Jain