...

6 views

यह जवाब हैं मेरा
यह जवाब हैं मेरा.
सुनो।
क्या सच में तुम सुनोगे?

तुम्हे सजा मिलती नहीं हैं,
बस तुम्हारा इम्तेहा लिया जाता हैं।
भरोसा गलत लोगों पे करना, तुम्हारी गलती नहीं ,
बल्कि तुम्हारी मासूमियत हैं।
भरोसा टूटता नहीं हैं, बल्कि तुम्हारी वह मासूमियत पर रूंच आती हैं।

सवालों के भवर में तुम फास्ट नहीं हो,
बस अपने...