...

2 views

तेरा होकर रह गया...
तुमसे जुड़ी
हर बात अच्छी लगती है
तुमसे ,मेरी , वो पहली
मुलाकात अच्छी लगती है
सब अच्छा लगता है
तुम्हारे साथ में
अपनी खुशियों को जाहिर
कर नहीं सकता मैं
जब कभी भी
मेरा हाथ पड़ जाए
तेरे हाथ में

तुमसे, अपने दिल को
दिल लगाने की इजाजत दी है
लगता है मानो , मैंने
खुद पर कोई इनायत की है
जिस दिन भी दूर रहूँ तुमसे...