ऐ जिंदगी आ तुझे हम गले से लगाएं...
तुझमें खोकर अपने सारे गमों को भूल जाएं ,
ऐ जिंदगी आ तुझे हम गले से लगाएं...
यूं तो अच्छा है औरों को खुश होने की वजह दे पाना,
पर सबसे मुश्किल होता है ख़ुद को खुश रख पाना..
ऐसे रास्ते ही क्या जिसकी कोई मंज़िल न हो,
वो चाह ही क्या जो हासिल न हो..
हो गया बहुत कुछ हासिल परिश्रम करते रहने से,
कदमों में आ है मंजिल निरंतर चलते रहने से..
भूलकर सारी पुरानी बातों को नई शुरुआत में शामिल हो जाएं ,
ऐ जिंदगी आ तुझे हम गले से लगाएं...
जिंदगी के सफ़र में कभी_कभी, कष्ट भी सहना पड़ता है,
पथिक को अपनी बाधाओं से, स्वतः ही लड़ना पड़ता है..
अपने जीवन में दुःख तो अच्छा लगता नहीं किसी को भी,
पर सुख पाने के लिए भी...
ऐ जिंदगी आ तुझे हम गले से लगाएं...
यूं तो अच्छा है औरों को खुश होने की वजह दे पाना,
पर सबसे मुश्किल होता है ख़ुद को खुश रख पाना..
ऐसे रास्ते ही क्या जिसकी कोई मंज़िल न हो,
वो चाह ही क्या जो हासिल न हो..
हो गया बहुत कुछ हासिल परिश्रम करते रहने से,
कदमों में आ है मंजिल निरंतर चलते रहने से..
भूलकर सारी पुरानी बातों को नई शुरुआत में शामिल हो जाएं ,
ऐ जिंदगी आ तुझे हम गले से लगाएं...
जिंदगी के सफ़र में कभी_कभी, कष्ट भी सहना पड़ता है,
पथिक को अपनी बाधाओं से, स्वतः ही लड़ना पड़ता है..
अपने जीवन में दुःख तो अच्छा लगता नहीं किसी को भी,
पर सुख पाने के लिए भी...