...

16 views

सब शब्दों का खेल हैं
सब शब्दों का खेल है,
तभी चलती जिंदगी की रेल हैं,
जब होता शब्दों का मेल हैं...

शब्द नहीं तो ये संवाद नहीं,
कभी इनसे ही होता विवाद यहीं,
शब्द नहीं तो हम नहीं,
सब शब्दों का खेल है,
कभी इन्हे अच्छी तरह बोलो
तो होता सबका मेल है...

क्या कमाल ये शब्द हैं,
कभी हैं हंसाते
कभी किसी जाल में हैं फंसाते,
कभी इतना दुख दें जातें हैं
कि अंदाजा लगाना मुश्किल है,
इनसे बड़ा कोई बलवान नहीं,
ये बात है सही,
शब्दों के बिना जीवन है कहीं?

शब्द शब्दों का खेल हैं...
#writco_poem_challenge
written by - VANSHIKA CHAUBEY