...

6 views

चाय
धुंआ उड़ाती चाय की प्याली
सर्द मौसम में ठंडी बयार सी
घुली शक्कर जैसे इश्क़
खुश्बू तेरी आती अदरख सी
महक जाए तन मन
जैसे इलायची मेरे इश्क़ की
रंगत देख कर लगे यूँ
पिघली चाहत दीवानों सी
लबों को छू कर लगे
स्वाद हैं ग़ज़ब तेरे सी

©®#रीना