...

31 views

जाने देना आना चाहिए 🤷🤷🤷🙂🙂
अच्छा होता है
प्रेम पूर्ण हो तो 🙃
और ना हो तो
गिड़गिड़ाना नहीं
जाने देना आना चाहिए 🙂🙂

जिंदगी छोटी सी है
stress लेने के लिए नहीं है 🤦
जिंदगी में चाहे जैसे हो
बस खुश रहना आना चाहिए 😇

गोपियों को छोडकर
एक दिन चले गये थे कृष्ण🙃❣️
विरह की टीस भी
मीठी होती है बड़ी
बस ढंग से जीना आना चाहिए ❣️❣️

किसी के जाने से नहीं
रुकती जिंदगी 🙇
बात इतनी आसान सी है
बस समझना आना चाहिए 🙂🙂

कभी-कभी गलती
किसी की नहीं होती 🙂
कुछ रिश्तों की उम्र ही छोटी होती है 😎

जरूरी नहीं पकड़े रहो
हमेशा बेज़ान से रिश्तों को 🙃
कभी-कभी अच्छी यादों की
पोटली लेकर चले जाना आना चाहिए 🙃❣️

( यहाँ बहुत सारे लोग रोते रहते हैं 🙂
वो चली गयी वो चला गया 🤷🤷
even मुझे खुद बहुत सारी कहानियाँ पता हैं
लोगों के टूटे दिल की 💔😂😂

सबको अलग अलग समझाना पड़ता है
so लिख दिया एक बार में 😁

in short एक famous line है

जिससे करो प्यार उसे घना लड़ाओ लाड
तब भी नहीं माने तो
धक्का देके बाहरे काड 😂😂🤭🤭

means समझे ना 😂😂

अब मत रोना कोई भी
हर 44 +xx को
कोई 44+xy मिल जायेगा 😂😂🤭🤭)
© सौ₹भmathu₹