...

14 views

तुम्हारा साथ
साथ मिला तुम्हारा तो लगा जैसे सब कुछ पा लिया
मिलकर तुमसे लगा जैसे मैंने खुद को पा लिया
खुशियों ने दिल में जैसे घर बना लिया
बेरंग सी जिंदगी को तुमने रंगों से सजा दिया
जिन जज्बातों से आज तक भागती रही.....तुमने उन्हीं का एहसास करा दिया
खुद को कहीं खो दिया था मैंने...तुमने मुझे मुझसे मिला दिया
साथ ने तुम्हारे इस सफर को आसान बना दिया
मेरी हर तकलीफ को जैसे तुमने अपना बना लिया
इस रिश्ते को हमने आज एक नया नाम दिया
सबको झुक्लाकर के बस तुम पर विश्वास किया
आज पूरे दिल से मैंने तुम्हें अपना मान लिया

© Megha

#firstlove