...

6 views

#Enigmatic Universe##रहसमई ब्रह्मांड
#EnigmaticUniverse #रहसमई ब्रह्मांड
सुरज कि किरण कुछ कहती है
तुम क्यों हो उदास, यह सब कहती हैं
मत सोच ! मैं वहां तक कैसे पहुंचुगा
सुरज कि किरण आगे कहती है
मैंने कब सोचा था, मैं रोशनी दूंगी
यह तो सूरज की अच्छाई है ,
जो मुझे साथ लेकर चलती है।।
जब थक कर तुम उम्मीद छोड़ देते हो
होंसले की बरसात फिर तारें करते हैं
आंख मचोली करते हैं तुम्हारे सपने
जुगनू की तरह हम चमकते हैं
चमकना तो हम भी चाहते हैं हरदम
पर जब वक्त आता है,तब ही हम चमक पाते हैं
मत हो उदास तुम भी,जब तेरा वक्त आएगा
तुम भी चमक जाओगे।।
© mmmmalwinder