...

5 views

मेरी बात बीच में रह गई...!
तेरे इर्द गिर्द वो शोर था
मेरी बात बीच में रह गया,
न मैं कह सका न तू सुन सकी
मेरी बात बीच में रह गया,
मेरे दिल को जो दर्द से भर गया
मुझे बे यकीन सा कर गया
तेरे शहर में वो मेरे हमसफर
दिलजलो का बहुत ही भीड़ था
मुझे रास्ता नहीं मिल सका
मेरी बात बीच में रह गया,
वो जो ख़्वाब थे जो मेरे सामने
अरमां थे जो मेरे सामने
मैं उन्हीं में ऐसे उलझ गया
मेरी बात बीच में रह गया,
अजब एक चुप सी लगी मुझे
उसी एक पल के हिस्से में
हुआ जिस...