इंसान
फूल हूं एक चराग़ हूं
मैं कौन हूं अंजान हूं
क़ाफिलों से दूर हूं
ख़ुद ही की तलाश हूं
मुझे ग़ौर से देखने पर
आप सा ही इंसान हूं
किसी नदियां की धार पर एक पत्थर बिन किनारे
खड़ा है अपने वजूद को बचाए वहीं मजधारे
बिखरी हुई उस धार में वो ख़ुद को कैसे जानता है
वो पानी नहीं एक पत्थर है ये सच कैसे पहचानता है
क्यों बहता नहीं वो इस धार में क्यों उसने रुकने की ठानी है
क्यों चोट खा रहा है वो दे रहा जो दर्द नदियां का पानी है
क्या ऐसा ही मेरा वजूद है या कंकर सा बहना रिवाज़ है
ये नदियां क्या मेरी हक़ीक़त है या आब मेरा लिबास है
क्या पत्थर हूं मैं या पानी हूं जाने किसकी अधूरी कहानी हूं मैं
उलझा हुआ हूं बहोत ही मगर दूर से देखो तो आसान हूं
मैं भीड़ में हूं आप की अनूठा मगर आप सा ही इंसान हूं
इल्ज़ामात के इस जहान में मुझे कुछ घूटन सी होती हैं
इन अदालतों के रास्तों पर गिरे मासूम जानों के मोती है
कभी सोचता हूं कि ऐसे जहान में जीना भी क्या जीना है
जो अपने आप को बेचते है कैसा उन मुर्दों का भी सीना है
यही है हक़ीक़त तो ऐसी हक़ीक़त तो ठुकरा देना अच्छा है
इंसानियत है जो इतनी बूरी तो इसे दफना देना अच्छा है
मैं तो ऐसा नहीं हूं ना ही कभी बनना चाहूंगा
ख़ुद से भले अंजान हूं पर मुझे देखो मैं एक इंसान हूं
आप का ही अक्स हूं मैं आप में से एक हूं
मैं जानता हूं आपको अमन को अपनाना बुरा नहीं
मेरा हाथ थामों यक़ीन करो मेरा मैं आप की अमान हूं
जो कहने आया हूं सुनलो उसे मैं आप सा ही इंसान हूं
© Pavan
मैं कौन हूं अंजान हूं
क़ाफिलों से दूर हूं
ख़ुद ही की तलाश हूं
मुझे ग़ौर से देखने पर
आप सा ही इंसान हूं
किसी नदियां की धार पर एक पत्थर बिन किनारे
खड़ा है अपने वजूद को बचाए वहीं मजधारे
बिखरी हुई उस धार में वो ख़ुद को कैसे जानता है
वो पानी नहीं एक पत्थर है ये सच कैसे पहचानता है
क्यों बहता नहीं वो इस धार में क्यों उसने रुकने की ठानी है
क्यों चोट खा रहा है वो दे रहा जो दर्द नदियां का पानी है
क्या ऐसा ही मेरा वजूद है या कंकर सा बहना रिवाज़ है
ये नदियां क्या मेरी हक़ीक़त है या आब मेरा लिबास है
क्या पत्थर हूं मैं या पानी हूं जाने किसकी अधूरी कहानी हूं मैं
उलझा हुआ हूं बहोत ही मगर दूर से देखो तो आसान हूं
मैं भीड़ में हूं आप की अनूठा मगर आप सा ही इंसान हूं
इल्ज़ामात के इस जहान में मुझे कुछ घूटन सी होती हैं
इन अदालतों के रास्तों पर गिरे मासूम जानों के मोती है
कभी सोचता हूं कि ऐसे जहान में जीना भी क्या जीना है
जो अपने आप को बेचते है कैसा उन मुर्दों का भी सीना है
यही है हक़ीक़त तो ऐसी हक़ीक़त तो ठुकरा देना अच्छा है
इंसानियत है जो इतनी बूरी तो इसे दफना देना अच्छा है
मैं तो ऐसा नहीं हूं ना ही कभी बनना चाहूंगा
ख़ुद से भले अंजान हूं पर मुझे देखो मैं एक इंसान हूं
आप का ही अक्स हूं मैं आप में से एक हूं
मैं जानता हूं आपको अमन को अपनाना बुरा नहीं
मेरा हाथ थामों यक़ीन करो मेरा मैं आप की अमान हूं
जो कहने आया हूं सुनलो उसे मैं आप सा ही इंसान हूं
© Pavan