...

15 views

करोना काल
फिर वो दिन आएगा ,
सब अच्छा हो जाएगा ,
निकलेगे फिर वैसे ही ,
गाएंगे हम भी,
झूम उठेगे फिर इक दिन ,
बस हिम्मत ही तो करनी है ,
दूरी में रहकर भी हमको ,
साथ सभी के चलना हैं ,
फिर वो दिन आएगा,
सब अच्छा हो जाएगा ,
दुख में भी साथ रहे हम,
कुछ यूँ ही साथ चले हम,
कोई ताकत ना तोड़ पाए,
बस हिम्मत ना छूटने पाए,
ना रहे कोई भूखा ,
ना कोई तडपे इस जहाँ में ,
फिर वो दिन आएगा ,
सब अच्छा हो जाएगा।
#soulwriterabby

© Anshu Aabha € soulwriter