...

7 views

#गर कोई न हो तो मारा दरवाजा खुला हैं तुम्हारे वास्ते
तुम्हारे आँख में हम न आँसू आने देंगे
जब तक ये सुंदर पेड़ हैं
इसे अपनी क्यारी में संभाल कर रखेंगे
औ गर इसपर पत्ते ना निकले कभी
और टूट जाए इसकी शाखा
तो हम इसे अपने पास संभाल कर रखेंगे
© Utsav Gupta (Mona)