सयानी होती लड़कियाँ
सयानी होती लड़कियाँ
उनके भीतर से
एक मौसम जा रहा है दबे पाँव
यह उनके सपनों से
परियों के जाने का मौसम है
हिरण शावकों मेमनों या नन्हें जिराफों की तरह
घर लौटते ही दौड़ लगातीं
खोजतीं जेब में कैडबरी के चाॅकलेट
या झोले में इमली अमरूद
देखो ठिठकी खड़ी हैं
पहले की तरह जमीन आसमान एक करतीं
अब नहीं भरतीं कुलाचें
विदाई की इस बेला में
उनकी आँखों में...
उनके भीतर से
एक मौसम जा रहा है दबे पाँव
यह उनके सपनों से
परियों के जाने का मौसम है
हिरण शावकों मेमनों या नन्हें जिराफों की तरह
घर लौटते ही दौड़ लगातीं
खोजतीं जेब में कैडबरी के चाॅकलेट
या झोले में इमली अमरूद
देखो ठिठकी खड़ी हैं
पहले की तरह जमीन आसमान एक करतीं
अब नहीं भरतीं कुलाचें
विदाई की इस बेला में
उनकी आँखों में...