...

23 views

सुनो...
सुनो,
जब तुम मुझे यूँ
अपलक निहारते हो ना
मेरी मंद मुस्कान
स्थायित्व ले लेती है
कपोल गुलाबी वर्ण से
रक्तिम हो जाते हैं
लाज के बोझ से
पलकें झुक झुक जाती हैं
तभी...