...

15 views

बच्चा है वो अभी...
बच्चा है वो अभी
कुछ साल और सही
बोझ अपने कंधों पर डाल लो ना
कदम उसके ठीक से उठते नहीं
जब तक व्यस्क न हो जाए
तब तक उसे सम्भाल लो ना
उठाएगा वो भी जिम्मेदारी
करेगा वो भी खातिरदारी
कुछ लायक़ बन जाए वो
कुछ ऐसे उसे पाल लो ना...