...

4 views

वो कॉलेज के दिन भी क्या दिन थे
नादानी नादानी में कर लेते है हम बहुत सारी शरारतें
फिर सर हमारे निकाल देगे कॉलेज से इस बात से हमे डराते
जब पड़ा रहे हो सर आगे
हम चुपके से पता नही कहा कहा चल दौड़ भागे
जब सर कहते अब में जो पड़ा रहा हुं ध्यान से पड़ना
तब मन में आते थे कुछ ऐसे उच्च विचार
चलो खाते है दोस्त की टिफिन का अचार
जब खींचते थे बाजू वाली दोस्त के बाल...