...

13 views

नेहरू चाचा

चाचा नेहरू आधुनिक क्रांति है
वैज्ञानिक आधार से पुरा भारत जोड़ा है

शून्य से शुरवात हर क्षेत्र बनाया है
मोहक से गुलाबों से प्यार जताया है

यकीन साफ़ दोस्त और शुभचिंतक है
गद्दारों को भी मुंह तोड़ जवाब दिया है

मधुर अवसर प्राण त्याग कर दिया है
देश हित सारे रिश्ते एकता कर दिया है

विपदा घटना में परिवर्तन किया है
युद्ध महामारी संयम से किया है

नित मानव हित में कार्य किया है
भूल कर भी देश को झुकने नहि दिया है

याद रहेगा हमेशा नेहरू चाचा आलिंगन किया है
यही मधुर अवसर सन्मार्ग प्रवाह क्षण किया है।
Aniruddha Bodade