हमारी बातें
कभी किसी का कुछ बुरा नहीं किया , कभी किसी के बारे में कुछ बुरा नहीं सोचा, हमेशा सबकी केयर की, किसी को जब कभी मदद की जरूरत पड़ी तो हमने सबसे पहले मदद की, तो क्यों हम दुःखी होते हैं तब हमारे पास कोई नहीं रहता, जब हमे मदद की जरूरत पड़ती है तब कोई मदद क्यों नहीं करता? हमने कभी किसी को हर्ट नहीं किया तो क्यों बार बार हम हर्ट हो रहें हैं , जिन्दगी ही बोझ...