...

6 views

मिट्टी
ना कर तू अभिमान जात-पात,
धर्म ममज़हब पर प्यारे "..

जो खाल तेरा
वही खाल मेरा प्यारे"..

तू भी एक नारी के
कोख से जन्म लिया है,
हम भी एक नारी के,
कोख से जन्मा है प्यारे"..

जो हस्र तेरा होगा
वही हस्र मेरा भी होगा प्यारे"..

खून तेरा भी लाल
खून मेरा भी लाल,
फिर किस बात का,
मलाल प्यारे"..

सृजा है खुदा ने इस
ज़हान में सिर्फ एक ही जात,
वो है मानव जात प्यारे"..

हम सब मिट्टी के पुतले है
मिल जाना है एक दिन
हम सबको इस मिट्टी में प्यारे'..

लौट जाना है अपने
सृजनहार के पास प्यारे "..

नवाज़ा है जो खुदा ने
ये खूबसूरत हसीन सी ज़िन्दगी,
आ जीले मिलके हंसी ख़ुशी,
ये ज़िन्दगी प्यारे"..

बहक ना तू दुनियाँ के बहकाने से
अपने ही अंतरात्मा में तू
खुद को झाँक प्यारे "..

यूँ ना नफ़रत की आग में
खुद को तू झोंक प्यारे "..