...

3 views

ऐसे ही कुछ भी
उम्मीद न रखो कह दिया उसने ,
उम्मीद जगा कर मेरी ,
मैं भुला बैठा था कोई न थी जीने की वजह ,
तुम मिली दिल लगी की बस जी उठा ,
अब क्या कहे इस बारे में जो तुम्हे कह न सका ,
दिल का दर्द सच में होता है जब तू दूर हुआ तो एहसास हुआ ।।
© lafzbykabir