अभी चलना शुरू किया हूं
अभी चलना शुरू किया हूं
पांव पर खड़ा नहीं हुआं हूं मैं
किसी को राहे दिखा सकूं
उतना बड़ा नहीं हुआं हूं मैं
अभी चलना ,,,,
हिचक-हिचक कर बोल रहा हूं
हुंकार नहीं भरा हूं मैं
सब कहते हैं बड़े हो गए
अभी बड़ा नहीं हुआं हूं मैं
अभी चलना ,,,,
लड़खड़ा रहे हैं पांव जमीं पर
आसमान में नहीं उड़ा हूं मैं
डोर काट दोगे पतंग हूं क्या
मित्र बना हूं किसी से लड़ा नहीं हूं मैं
अभी चलना ,,,,
आस लीए तलाश किए विश्वास किए
हिम्मत के बल सीढ़ी चढ़ा हूं मैं
अभी तो...
पांव पर खड़ा नहीं हुआं हूं मैं
किसी को राहे दिखा सकूं
उतना बड़ा नहीं हुआं हूं मैं
अभी चलना ,,,,
हिचक-हिचक कर बोल रहा हूं
हुंकार नहीं भरा हूं मैं
सब कहते हैं बड़े हो गए
अभी बड़ा नहीं हुआं हूं मैं
अभी चलना ,,,,
लड़खड़ा रहे हैं पांव जमीं पर
आसमान में नहीं उड़ा हूं मैं
डोर काट दोगे पतंग हूं क्या
मित्र बना हूं किसी से लड़ा नहीं हूं मैं
अभी चलना ,,,,
आस लीए तलाश किए विश्वास किए
हिम्मत के बल सीढ़ी चढ़ा हूं मैं
अभी तो...