...

5 views

मतलबी जिन्दगी
KRISHNA ____

तुम्हारा जीवन जैसा भी है
वो तुम्हारे खुद के मन का ही परिणाम है
स्वयम पर लगाम लगायो
मन को एकत्रित करो
भटकने मत दो
किसी पर भरोसा मत करो
मिट्ठी जुबानो के पिछे मत जायो
चीनी को ज्यादा खाने से शुगर हो जाती है
बैसे ही मिटठे लोग शुरूआत मे अच्छे लगते है
बाद मे तन्हाई की बीमारी लगा जाते है
तुम्हारे जीवन मे तुम्हारा कोई अपना नही है
तुम अकेले थे अकेले हो अकेले जियो अकेले ही मरोगे
कोई और कुछ भी साथ जाने वाला नही
ज्यादा ईमानदार मत बनो
जितने सिधे रहोगे जल्दी कटोगे
किसी के जाने का शौक मत बनायो
बनायो तो अपनी दुनिया बनायो जिसमे
तुम हो तुम हो और बस तुम ही हो
ना कोई आगे ना कोई पिछे
ना ऊपर ना निचे
किसी का बुरा मत करो
और किसी का अच्छा तो कदै भी नी
क्योकि जितना अच्छा या भला करने
निकलोगे उतना ही लोग गिरा हुआ समझेंगे
अगर बातें गलत है तो आजमा कर देख लो
नही तो मस्त रहो और व्यस्त रहो
आते रहो जाते रहो

© आवारा पागल दीवाना