...

4 views

वेलेंटाइन डे
इस वैलेंटाइन डे पर,
मैं भी लिखूंगी कोई गीत,,
पास उन्हें बैठा के सुनाऊं,
मेरे मन का मीत,
उन्होंने तो हमारा दिल,
कब से लिया है जीत
कहीं हमें भूल ना जाना, कहे दुनिया की रीत
इस वैलेंटाइन डे पर, मैं भी लिखूंगी कोई गीत,,।

कार्य अलग है, व्यवहार अलग है,
अलग है हमारी कहानियाँ
मिलते-मिलते ही बिछड़ गए,
निभा ना पाए यारियाँ
सांच हृदय किया है उनको,
बड़ी गहरी प्रीत
इस वैलेंटाइन डे पर,
मैं भी लिखूंगी कोई गीत,,।

सदा हंसता-मुस्कुराता रहे, उनका चित्त चरित्र
स्वस्थ बड़े दीर्घायु हो,
मेरा परम् मित्र
अपने मित्र के गुणों पर,
मैं तो गई रीझ
इस वैलेंटाइन डे पर, मैं भी लिखूंगी कोई गीत।।