❤️😌 प्रेम - भक्ति 😌❤️
प्रेम ही सच्ची भक्ति है,
और भक्ति है विश्वास।
प्रेम के बिन नहीं भक्ति,
इसका प्रेम ही है आधार।
बिना स्वार्थ जो चाहत है,
जो दिल में है सम्मान।
वही प्रेम की दुनिया है,
और वही प्रेम का सार।
कृष्णा जी ने इसी प्रेम को,
दिया सभी पे वार।
सुदामा जी की कुटिया को,
वो समझे चार मिनार।
गोपियों को बिन कुछ चाहे,
दिल से दिया बड़ा सम्मान।
राधा रानी से ही सच्चे,
प्रेम की है पहचान।
मीरा जी के हृदय में सच्चे,
भाव से सच्चा प्रेम था।
और इसलिए वो बनी हैं,
सच्चे भक्तों की पहचान।
शबरी जी की भक्ति भी है,
भक्ति का एक सार।
श्री राम ही उनके लिए असल में,
बने थे तारणहार।
राधा रानी प्रेम, तो...
मीरा भक्ति की पहचान।
प्रेम के बिन नहीं भक्ति,
इसका प्रेम ही है आधार ।
प्रेम ही सच्ची भक्ति है,
और भक्ति है विश्वास।
सच्चे दिल से करो अगर तो,
दुनिया है खुशहाल।।
© #@dkaushik✨😊
और भक्ति है विश्वास।
प्रेम के बिन नहीं भक्ति,
इसका प्रेम ही है आधार।
बिना स्वार्थ जो चाहत है,
जो दिल में है सम्मान।
वही प्रेम की दुनिया है,
और वही प्रेम का सार।
कृष्णा जी ने इसी प्रेम को,
दिया सभी पे वार।
सुदामा जी की कुटिया को,
वो समझे चार मिनार।
गोपियों को बिन कुछ चाहे,
दिल से दिया बड़ा सम्मान।
राधा रानी से ही सच्चे,
प्रेम की है पहचान।
मीरा जी के हृदय में सच्चे,
भाव से सच्चा प्रेम था।
और इसलिए वो बनी हैं,
सच्चे भक्तों की पहचान।
शबरी जी की भक्ति भी है,
भक्ति का एक सार।
श्री राम ही उनके लिए असल में,
बने थे तारणहार।
राधा रानी प्रेम, तो...
मीरा भक्ति की पहचान।
प्रेम के बिन नहीं भक्ति,
इसका प्रेम ही है आधार ।
प्रेम ही सच्ची भक्ति है,
और भक्ति है विश्वास।
सच्चे दिल से करो अगर तो,
दुनिया है खुशहाल।।
© #@dkaushik✨😊