**** मैं थोड़ा ही खाता हूं ****
करते हैं बदनाम मुझे सब
मैं थोड़ा ही खाता हूं l
( सुनिए क्या खाता हूं)
सुबह सवेरे आंखें खोलूं
बिस्तर पर से ही मैं बोलूं l
गर्म चाय की एक प्याली
पत्नीजी से मंगवाता हूं
लोटा भर चाय के संग
पापे दस-बारह खाता हूं।
करते हैं बदनाम मुझे सब
मैं थोड़ा ही खाता हूं।
शौचालय से वापस आकर
मार पालथी खूब डटाकर
बस चौदह - पंद्रह पूड़ी ही
नास्ते में मैं उड़ाता हूं।
करते हैं बदनाम मुझे सब
मैं थोड़ा ही खाता हूं।
भोजन भी हल्का-फुल्का ही
सवा सेर बस चावल दे दो
रोटी बस देना दस साथ
गाढ़ी दाल पनीर की सब्जी
मिल जाए फिर क्या हो बात
...
मैं थोड़ा ही खाता हूं l
( सुनिए क्या खाता हूं)
सुबह सवेरे आंखें खोलूं
बिस्तर पर से ही मैं बोलूं l
गर्म चाय की एक प्याली
पत्नीजी से मंगवाता हूं
लोटा भर चाय के संग
पापे दस-बारह खाता हूं।
करते हैं बदनाम मुझे सब
मैं थोड़ा ही खाता हूं।
शौचालय से वापस आकर
मार पालथी खूब डटाकर
बस चौदह - पंद्रह पूड़ी ही
नास्ते में मैं उड़ाता हूं।
करते हैं बदनाम मुझे सब
मैं थोड़ा ही खाता हूं।
भोजन भी हल्का-फुल्का ही
सवा सेर बस चावल दे दो
रोटी बस देना दस साथ
गाढ़ी दाल पनीर की सब्जी
मिल जाए फिर क्या हो बात
...