...

11 views

शायद...
शायद!!!!

मैं जैसा सोचता हु,
वैसा भी किसी ने सोचा होंगा,
शायद!!!

मैं जीस शक्स को चाहता हु,
उसके बारे मै भी मैंने कुछ सोचा जैसे की..
ऐसा ही कुछ बेहतर हो मेरे लिए।
(वो क्लीयर हो हर बात मैं,
नियत उसकी साफ हो,
और नेक हो पर सिर्फ एक हों...... )

वैसे ही उसने भी तो,
किसी और के बारे मै कुछ तो जरूर सोचा होंगा।
शायद....
अपने लिए कुछ बेहतर सोचा होंगा।
या कहु तो मुजसे भी बेहतर ही सोचा होंगा सबकी अपनी अपनी ख्वाहिशें होती है,
जिसको जैसा लगे वैसा ही सोचा होंगा।
( सोचना भी चाहिए, सबको ये आज़ादी है की वो अपने लिए बेहतर सोच सके)
शायद!!!


मैंने जो देखा जो महसूस किया,
वैसा ही किसी ने महसूस (अनुभव) तो किया होंगा,
शायद!!!

जैसा मेरा नज़रिया हैं,
वैसा ही किसी और का भी होंगा।।
शायद!!!

शायद शायद भी भी हो सकता हैं,
और ये हुआ तो.......
© Abhi_2244