मौसम ने फिर करवट बदली (The weather turned again)
मौसम ने फिर करवट बदली,
बादलों में हलचल होने लगी,
छा गए बादल नभ में आज फिर,
बरखा भी रिमझिम होने लगी,
बढ़ रहे वेग वायु के अब,
वन उपवन में हलचल होने लगी,
छा रही करिखा अब दिन में फिर,
रजनी मानो फिर अब होने लगी,
चमकी ये दामिनी नभ...
बादलों में हलचल होने लगी,
छा गए बादल नभ में आज फिर,
बरखा भी रिमझिम होने लगी,
बढ़ रहे वेग वायु के अब,
वन उपवन में हलचल होने लगी,
छा रही करिखा अब दिन में फिर,
रजनी मानो फिर अब होने लगी,
चमकी ये दामिनी नभ...