...

14 views

मातृ भाषा 🙏
हिन्दी हमारी मातृ भाषा है हम अक्सर
इसके रट लगाते हैं।
फिर भी हस्ताक्षर अंग्रेजी मे ही,
कर के आते  हैं।

माँ को मॉम(मोमबत्ती) तो,
पापा को डेड ( मरा हुआ) बताते हैं।
चाचा,मामा,ताऊ जी कहने मे शर्म आती है
जो सबको अंकल कह के बुलाते हैं।

खुद चाहे जो जहाँ भी पढ़े हो,
हालात चाहे जो भी रहें,
लेकिन हम बच्चों को अंग्रेजी माध्यम
ही पढ़ाते हैं।

अपने भारत देश के लिये भले मिट जाएं,
पर क्या होगा ऐसे भारत का जहाँ
के छोटे बच्चे भी छब्बीस ना जान कर
" ट्वेंटी सिक्स "बताते हैं।

जब हम सबको अंग्रेज ही बनना है,
तो हिन्दी कि सारी किताबें जला देते हैं।
हिन्दी के बिना हिंदुस्तान कैसा,
इसे भी इंग्लेंड बना देते हैं।।