...

3 views

क्या है कविता
#WritcoPoetryDay
क्या है कविता,
कि मेरे दिल की हलचल का सार है कविता,
कभी आखों में आंसू कभी दिल का प्यार है कविता,
हर गम को मिटाने का उपचार है कविता,
मेरे खुशियों के आने का आसार ह कविता ,
मेरे जीवन में मानो एक चमत्कार है कविता,
मेरी परिस्थितियों में आ रहा एक सुधार है कविता,
जो जीना सिखाए वो दिलदार है कविता,
मेरे मन के विचारों का भरमार है कविता,
मेरी कलम और कागज़ निर्जीव ही सही पर ,
मेरे लिए तो मेरा संसार है कविता,
जब कोई समझता नहीं है दिल को,
बिन कुछ कहे कागज़ पे दिल की बात लिखती हूं,
कुछ कहती नही में ज्यादा इन महफिलों में
में दिल में छुपे अरमानों की अरदास लिखती हूं,
गुमसुम सी आंखों के अल्फाज़ लिखती हूं,
मुस्कुराहट के पीछे गमों का हर राज़ लिखती हूं,
में कभी कल तो कभी आज लिखती हूं,
में कोई कविता नहीं बस उस कागज़ में अपने जज़्बात लिखती हूं।।