...

4 views

क्या है कविता
#WritcoPoetryDay
क्या है कविता,
कि मेरे दिल की हलचल का सार है कविता,
कभी आखों में आंसू कभी दिल का प्यार है कविता,
हर गम को मिटाने का उपचार है कविता,
मेरे खुशियों के आने का आसार ह कविता ,
मेरे जीवन में मानो एक चमत्कार है कविता,
मेरी परिस्थितियों में आ रहा एक सुधार है कविता,
जो जीना सिखाए वो दिलदार है कविता,...