...

7 views

रहने दिया
#रहने-दिया
जो छूटा जहां उसको वही रहने दिया,
सोचा नहीं जो हुआ उसे होने दिया;
थम जाएं ऐसों से ख़ुद न मिलने दिया,
ग़म दिया ज़माने ने हमने दिल को सहने दिया,
सुकून मिला आंसुओ से; आँखों को रोने दिया,
बोला ही नहीं वो जाते-जाते हम ने भी चुपचाप जाने दिया,
पुकार रही थी अज़ान मुझे, फिर कदमों को भी मस्जिद में जाने दिया
कलमा पढ़ रही थी ज़बां; फिर दिल को भी मुसलमाॅं होने दिया
वो मासूम कहते थे हमें;हमने खुद को मासूम ही रहने दिया,



© All Rights Reserved