दोस्ती के पल
मन के कैमरे मे तेरी तस्वीर आ रही है
तू चल रहा कहीं भी तेरी सीरत बता रही है
तू आ के मेरी जिंदगी में क्या क्या नहीं किया है
तेरे साथ रह के प्यार का एक जीवन मैं जिया है
अंदाज़ तेरे जीने का मुझको तो भा गया है
हँस हँस के जिंदगी को जीना भी आ गया है
तेर वो कृत्रिम गीत...