...

16 views

कॉलेज लाइफ
शुरू हुआ था सफर यह जब
सोचा नहीं था इतना खूबसूरत होगा
यादों के पन्नों को पलटुंगी मैं जब
उन सारे खट्टे मीठे पलो का यू मुझे एहसास होगा
इंतजार था जिस पल का कब से आज पल वह आया है
पर ना जाने क्यों आज इस वक्त को रोक लेने का जी चाहता है
जिन बातों को लेकर कभी रोया करते थे....आज उन्हीं पर हंसने को जी चाहता है
जहां से हमेशा निकलना चाहा हमने.....आज वहीं रुकने को जी चाहता है ।।
कौन अब मेरी बातों पर मजाक उड़ाएगा ??
कौन मेरे अलग-अलग नाम रखकर मुझे चिढ़ाएगा??
बिना मतलब अब किस से लड़ा करूंगी ??
कैंटीन का आर्डर किस से पूछा करूंगी ??
बोरिंग लेक्चर अब और नहीं होंगे
क्लासेस के लिए लेट अब कभी नहीं होंगे
सुबह उठकर अटेंडेंस अब कभी चेक नहीं होगी
प्रोफेसर की बिचिंग भी अब और नहीं होगी
पल जो सारे जीए थे कभी अब वह सिर्फ यादों में है
इन्हीं पलो का एहसास हमारी बातों में है
काश वक्त के पहिए को हम रोक पाते
इन सारे पलो को एक बार फिर से जी पाते!!

© Megha

#collegelife #memories