...

3 views

श्री कृष्ण जन्माष्टमी
काश मैं छोटा-सा नटखट कान्हा होता..✍️✍️

काश मैं छोटा-सा नटखट कान्हा होता तो
मेरे लिए वो छोटी-सी प्यारी राधा रानी बन जाती!

जी भर के अपनी प्यारी राधा रानी से सच्चा प्रेम करता,
उसे बड़े प्यार से पास बुलाकर गले लगाता!

सुख-दुख में हमेशा उसे साथ देता,
अपना सच्चा प्रेम का एहसास कराता!

दोनों एक साथ ख़ूब खेला करते,
एक दूजे को बहुत फ़िक्र रखा करते!

मधुवन में वो मेरी प्रतीक्षा करती,
उसके लिए कुरकुरे...