बेटियां 👸
लक्ष्मी की वरदान है बेटियां,
सरस्वती की ज्ञान है बेटियां,
मां की मान हैं बेटियां,
पिता की जान है बेटियां।
लाकर सबके चेहरे पर मुश्कान,
बन जाती हैं ऐसे घर की पहचान,
जिससे रहते ह सी अंजान।
बेटियों से ही आबाद ही घर परिवार,
बेटियां न हो तो थम जाएगा ये संसार ।
लाख फूल हो आंगन में,
पर जीवन की खुशबू आती तब,
जब बेटियां होती दामन...
सरस्वती की ज्ञान है बेटियां,
मां की मान हैं बेटियां,
पिता की जान है बेटियां।
लाकर सबके चेहरे पर मुश्कान,
बन जाती हैं ऐसे घर की पहचान,
जिससे रहते ह सी अंजान।
बेटियों से ही आबाद ही घर परिवार,
बेटियां न हो तो थम जाएगा ये संसार ।
लाख फूल हो आंगन में,
पर जीवन की खुशबू आती तब,
जब बेटियां होती दामन...