...

16 views

बेटियां 👸
लक्ष्मी की वरदान है बेटियां,
सरस्वती की ज्ञान है बेटियां,
मां की मान हैं बेटियां,
पिता की जान है बेटियां।

लाकर सबके चेहरे पर मुश्कान,
बन जाती हैं ऐसे घर की पहचान,
जिससे रहते ह सी अंजान।

बेटियों से ही आबाद ही घर परिवार,
बेटियां न हो तो थम जाएगा ये संसार ।

लाख फूल हो आंगन में,
पर जीवन की खुशबू आती तब,
जब बेटियां होती दामन में ।

मुसीबतों का सामना कर सकती ह बेटियां,
दुश्मनों से लड़ सकती ह बेटियां ,
गिर कर संभल सकती ह बेटियां,
मत बांधो उन ऐसे ऊंची उड़ान भी भर सकती हैं बेटियां।

खुशी उमंग संग बटोर लाती जे बेटियां,
जिस घर वे होती है,
उसे स्वर्ग बनाती है बेटियां।

ना करना कभी कर उनपर अत्याचार,
उन से ही है जीवन का आधार,
मत छीनना उनसे उनका अधिकार,
क्योकिं देवियो को आता है करना
असुरो का संहार।

बेटीयाँ पंखो से नहीं ,
हौसलो से उड़ान भरती हैं,
तभी तो आज की माताएँ
बेटो से अधिक बेटियो पर गर्व करती है।
💝💝

© Tanya Tripathi