...

21 views

माॅं
अपनी ज़िंदगी ख़तरे में डाल कर
नयी ज़िन्दगी जो लाती है,
वो मां कहलाती है।

इक नन्ही सी जान को जब गोद में उठाती है,
वो मां कहलाती है।

बिना बोले जो बच्चे की सारी ज़रूरत
जो जान जाती है,
वो मां कहलाती है।

तोतली भाषा टूटे अल्फ़ाज़ जो समझ जाती है
वो मां कहलाती है।

पहले डांट मारे, फिर खुद भी आंसू बहाती है
वो मां कहलाती है।

बड़ी बड़ी...