...

17 views

कुछ बन जाना तेरा
कुछ बन जाना तेरा
सब मिट जाना तेरा
तेरी अस्मत तेरे हाथों
क्यों मर जाना तेरा

बोल बोल के दुनिया सारी
क्या तुझको मिटाएंगी
झुकना होगा इनको इक दिन
जब शोहरतें तेरी आएंगी

मर्ज जो भी तुझको लगेगा
दवा तुझको करना पड़ेगा
भीड़ से होकर अलग तुझको
तन्हा शेर-दिल चलना पड़ेगा

जुबां इनकी चलतीं ज्यादा
जब हारे हैं हम सफ़र...