...

10 views

तेरी नाराजगी की वजह पता भी नही
धड़कता था दिल तेरी मीठी मीठी बातो मे मेरा नाम गुनगुनाने से,
मदहोश सा हो जाता था तेरे पास बैठ जाने से।
कितनी हसीन मुलाकात बन जाती थी जब तुम चुपके से मिलने आती थी।
प्यार को कुछ यू अंजाम दे जाती थी जब मेरे चोट लग जाती तुम सहम सी जाती थी।
सारे वादे सच होने की एक दिन वो बेला आई।
जब...