सारे रंग
दे सको अगर कुछ तुम मुझे
तो थोड़ा वक़्त और देना
कुछ लम्हों को कैद कर
एक तस्वीर अपनी मुझे दे देना
अगर कभी मांग लूँ
सबसे अनमोल चीज़ तुमसे तो
मेरे काँधे पर सर रखकर
इन हाथों को मुझे सौंप देना
घुल तो चुके ही है
कई सारे रंग इन फ़िज़ाओ में
कभी मुझमे तुम खुद को ढूंढ पाओ तो
अपने रंग में मुझे रंग लेना
अगर हो जाऊँ कभी नाराज़ मैं
तो कुछ पल मेरे संग रह लेना
जब कभी लिखूँ नज़्म मैं
तो ख़यालों में दस्तक तुम दे देना
#WritcoQuote #writcoapp #writco #writer #Writing
© All Rights Reserved
तो थोड़ा वक़्त और देना
कुछ लम्हों को कैद कर
एक तस्वीर अपनी मुझे दे देना
अगर कभी मांग लूँ
सबसे अनमोल चीज़ तुमसे तो
मेरे काँधे पर सर रखकर
इन हाथों को मुझे सौंप देना
घुल तो चुके ही है
कई सारे रंग इन फ़िज़ाओ में
कभी मुझमे तुम खुद को ढूंढ पाओ तो
अपने रंग में मुझे रंग लेना
अगर हो जाऊँ कभी नाराज़ मैं
तो कुछ पल मेरे संग रह लेना
जब कभी लिखूँ नज़्म मैं
तो ख़यालों में दस्तक तुम दे देना
#WritcoQuote #writcoapp #writco #writer #Writing
© All Rights Reserved