...

11 views

कहो क्या तब तुम आओगे
अमावस की काली रातों में,
जब मेरा मन घबराएगा।
घनघोर अंधेरा होगा फिर,
और कुछ नज़र ना आएगा।।
....कहो क्या तब तुम आओगे..??

जब बैरी होंगे अपने मेरे,
कटु शब्द के बाण छोड़ेंगे।
ठुकरा के प्रेम और त्याग मेरा,
फिर वो हृदय को मेरे तोड़ेंगे।।
....कहो क्या तब तुम आओगे..??

एकांत मैं बैठ जब नेत्र मेरे,
पीड़ा से अश्रु बहाएंगे।
जब मित्र बन शत्रु सभी,
मेरा भरोसा छल जाएंगे।।
....कहो क्या तब तुम आओगे..??

जब श्राप की भांति जीवन मेरा,
कष्टों से...