...

27 views

कहानी बस इतनी सी.....
कहानी मुख़तसर थी
उसी की तरह
लोगों ने अधिक बनाया
उसको बड़ा तड़पाया
बेवक्त ही उसे रुलाया
किसी दूसरे की गलती पर
उसे खूब सुनाया
दर्द सीने में लिए जब वो घर आया
मां बाप ने उसे दुखी पाया
घर में भी वो गम साथ ले आया
ना जाने लोगों को इससे क्या मज़ा आया
पूरे ही परिवार को दुखी बनाया।

.
© Meet_khullar